haay taubaa mujhe tuune badanaam kar diyaa
- Movie: Jawani Diwani
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Randhir Kapoor, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
हाय तौबा मुझे तू ने बदनाम कर दिया
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
हाय तौबा ...
तुमसे पिया हमको कहनी थी कितनी बातें
सोचा था कर लेंगे जब होंगी मुलाक़ातें
मिलने पर हम तुमसे लेकिन कुछ भी कह न पाये
बिना कहे हाँ
बिना कहे आँखों ने ये काम कर दिया
हाय तौबा ...
देखो मिले कैसे हम दो राही अन्जाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
कौन हूँ मैं और कौन है तू क़िसमत ने लेकिन देखो
मेरी कहानी, हाँ
मेरी कहानी का ये अंजाम कर दिया
हाय तौबा ...
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)