Browse songs by

haay taubaa mujhe tuune badanaam kar diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाय तौबा मुझे तू ने बदनाम कर दिया
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
हाय तौबा ...

तुमसे पिया हमको कहनी थी कितनी बातें
सोचा था कर लेंगे जब होंगी मुलाक़ातें
मिलने पर हम तुमसे लेकिन कुछ भी कह न पाये
बिना कहे हाँ
बिना कहे आँखों ने ये काम कर दिया
हाय तौबा ...

देखो मिले कैसे हम दो राही अन्जाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
कौन हूँ मैं और कौन है तू क़िसमत ने लेकिन देखो
मेरी कहानी, हाँ
मेरी कहानी का ये अंजाम कर दिया
हाय तौबा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image