Browse songs by

haay samaa.n hai suhaanaa uf mausam diivaanaa sanam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाय समां है सुहाना उफ़ मौसम दीवाना सनम
हाय यूं रूठकर हमसे ना दूर जाना सनम
आओ खो जाएं कि खो न जाएं जवानी के पल
आओ समा जाओ मुझमें एक हो जाएं हम
जान-ए-जां don't break my heartतुम्हें कसम

जाने भी दो अभी मेरी जां मान लो
तुम्हीं पे दिल मेरा है क़ुर्बान लो
तुम्हारे बिन कहीं जीना मुझे नहीं
जानां ये जान लो या मेरी जान लो
हाय समां है ...

इन्हीं अदाओं पे ये दिल आ गया
इन्हीं निगाहों में ये दिल खो चुका
ये मेरा दिल कभी न तुम तोड़ना
के मेरा दिल सनम तुम्हारा हो चुका
समां है ...

जानां समा जाओ मुझमें तुम्हें मेरे दिल की कसम

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image