haay sadaqe tere o baa.Nke mere
- Movie: Hulchul
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shafi
- Lyricist: Khumar Barabankwi
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Balraj Sahni
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हाय सदक़े तेरे ओ बाँके मेरे
हाय सदक़े तेरे
हाय सदक़े तेरे ओ बाँके मेरे
हर बात तेरी मतवाली है
हाय सदक़े तेरे
कह ले सुन ले दिल की बातें
रात गुज़रनेवाली है
हाय सदक़े तेरे ओ बाँके मेरे
हाय सदक़े तेरे
रात का आँचल ढलका जाये
दिल का साग़र छलका जाये -२
आज हुआ मालूम ये मुझको
दर्द से दुनिया खाली है
हाय सदक़े तेरे ओ बाँके मेरे
हाय सदक़े तेरे
मचले उमंगें जी लहराये
दिल पहलू से निकला जाये -२
साज़-ए-मुहब्बत छेड़ ले प्यारे
रात बड़ी मतवाली है
हाय सदक़े तेरे ओ बाँके मेरे
हाय सदक़े तेरे
हाय सदक़े तेरे ओ बाँके मेरे
हर बात तेरी मतवाली है
हाय सदक़े तेरे
Comments/Credits:
% Transliterator: Hrishi Dixit % Date: 10 Mar 2001 % Comments: LATAnjali series
