haay re haay teraa ghuu.nghaTaa
- Movie: Paisa Vasool
- Singer(s): Kunal Ganjawala, Sowmya Raoh
- Music Director: Bapi-Tutul
- Lyricist: Sandeep Nath
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sushmita Sen, Makarand Deshpande
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कु : हाय रे हाय तेरा घूंघटा -२
नींद चुराये तेरा घूंघटा -२
हे चाँद घटा से निकले
चाँद घटा से निकले
कोई उठाये तेरा घूंघटा
हाय रे हाय तेरा घूंघटा
सौ : ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा
दिल धड़काये मेरा घूंघटा
ओ लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाये मेरा घूंघटा
ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा
कु : बस एक ये घूंघट है क्या ऐसे हों परदे हज़ार
होना हो तो हो जाता है होता है ऐसा ये प्यार
सौ : ओ रहने भी दो जाने भी दो इसकी ज़रूरत नहीं
देते हैं दिल जो प्यार में तकते वो सूरत नहीं
काहे हठाये मेरा घूंघटा
ह आ काहे हटाये मेरा घूंघटा
ओ लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाये मेरा घूंघटा
ह अ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा
सौ : जब भी ज़रा आँचल मेरा सर से सरकने लगा
तेरी क़सम सीने में दम मेरा अटकने लगा
कु : ओ फिर किस तरह हम-तुम मिलें कैसे मुलाक़ात हो
मदहोश मैं ख़ामोश तू कैसे कोई बात हो
बीच में आये तेरा घूँघटा
सौ : ह आ
कु : बीच में आए तेरा घूँघटा
हे ए ए ए चाँद घटा से निकले
चाँद घटा से निकले
कोई उठाये तेरा घूंघटा
हाय रे हाय तेरा घूंघटा
सौ : हाय रे हाय मेरा घूंघटा
कु : हाय रे हाय तेरा घूंघटा
कोई उठाये तेरा घूंघटा
सौ : ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा
दिल धड़काये मेरा घूंघटा
ओ लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाये मेरा घूंघटा
( ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा ) -३
Comments/Credits:
% Producer: Moving Images, Manisha Koirala % Director: Srinivas Bhashyam % Audio: Times Music, India www.timesmusic.com % Cassette: TCIFI 014V, Cost: Rs 55/- % Produced and Remixed by: Leslie Lewis
