haay re haay nii.nd nahii.n aa_e chain nahii.n aa_e
- Movie: Humjoli
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shashikala, Pran, Mehmood, Jeetendra, Leena Chandavarkar
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : हाय रे हाय नींद नहीं आए चैन नहीं आए दिल में तू समाए
आया प्यार भरा मौसम दीवाना दीवाना
हाय रे हाय ...
कोई देख ले अगर
र : तू ग़म न कर
ल : मुझे तो लग रहा है डर
र : तू ग़म न कर
रितु सुना रही है प्रीत की कहानियाँ
हाय रे हाय मस्त घटा छाए प्यास ना बुझाए आग सी लगाए
आया प्यार भरा ...
दिल ने दिल से क्या कहा
ल : क्या पता
र : ज़रा सा मेरे पास आ
ल : क्यों भला
र : आ तुझे मैं दे दूँ प्रेम की निशानियाँ
ल : हाय रे हाय जान घबराए आँख झुकी जाए साँस रुकी जाए
आया प्यार भरा ...
ल : छेड़ती है ये हवा
र : क्या हुआ
ल : जगा है दिल में दर्द सा
र : क्यों भला
ल : रंग ला रही हैं प्यार की जवानियाँ
र : ज़ुल्फ़ की छाँव हाय होश उड़ा जाए पाँव डगमगाए
हो आया प्यार भरा ...