haay raamaa ye kyaa huaa kyo.n aise hame.n sataane lage
- Movie: Rangeela
- Singer(s): Hariharan, Swarnlata
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Mehboob
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Aamir Khan, Urmila Matondkar
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हाय रामा ये क्या हुआ क्यों ऐसे हमें सताने लगे
तुम इतनी प्यारी हो सामने हम क़ाबू में कैसे रहें
जाओ हमको तो आती शर्म है
तेरी ऐसी अदा पे तो फ़िदा हम हैं
तौबा मेरी तौबा ये भी क्या सितम है ऐसी ज़िद करने लगे
जाने तुमने क्या-क्या सोचा आगे-आगे हम तो अब डरने लगे
अरे सोचा है ये कि रात और दिन तुझे प्यार करेंगे हम
डरते हो क्यूँ ओ जान-ए-मन मेरे प्यार से
काली-काली ज़ुल्फ़ें गोरी-गोरी बाँहें मुझको तड़पाने लगीं
होँठ भीगे-भीगे नशीली ये आँखें प्यास को जगाने लगीं
छोड़ो जी ऐसी बातों को रोको ना राहों को
हो मोड़ो ना मेरी बाँहों को जाने दो ना
Comments/Credits:
% Comments: First original hindi score of ARR, except for one song of the film