haay meraa dil tuu lejaa lejaa
- Movie: Albela
- Singer(s): Alka Yagnik, Babul Supriyo
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Aishwarya Rai, Namrata Shirodkar, Govinda
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हाय मेरा दिल तू लेजा लेजा
हाय मेरी जां तू लेजा लेजा
ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार क्यूं मेरी बात माने ना
हाय मेरा दिल तू ...
मौसम करे छेड़खानी अगर कैसे भला कोई बचे
खुश्बू जैसे महके महके हम दोनों हैं बहके बहके
मेरा होश ले लिया तूने जान-ए-जां
हाय मेरा दिल तू ...
जादू कोई तेरी आँखों में है देखे जिसे पागल करे
थोड़ा थोड़ा पागल है तू आता जाता बादल है तू
कोई भी मेरा यहां दर्द जाने ना
हाय मेरा दिल तू ...