Browse songs by

haay mehamaan kahaa.N ye Gam\-e\-jaanaa.N hogaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाय मेहमान कहाँ ये ग़म-ए-जानाँ होगा
ख़ाना-ए-दिल तो कोई रोज़ में विराँ होगा

कोसता हूँ जो नसीबों को तो कहता है वो शोख़
फिर मोहब्बत न करेगा अगर इन्साँ होगा

ज़िंदगी इश्क़ में मुश्किल है तो मर जायेंगे
अब से वो काम करेंगे के जो आसाँ होगा

अब कहाँ लख़्त-ए-जिगर सीने में ऐ दीदा-ए-तर
और होगा तो सरे गोशा-ए-दामाँ होगा

दम मेरी आँखों में अटका है के देखूँ तो सही
क्या मसीहा से मेरे दर्द का दर्माँ होगा

Comments/Credits:

			 % Series: Rafi Veritable Gems, Date: 15 Aug 2004
% Credits: Ashok Dhareshwar, Afzal A Khan
% Audio: Mukesh's version in Mukesh's Golden Moments (I), HMV

% Music for Rafi version is by Taj Ahmed Khan and for Mukesh
% version is either by Khaiyyam or Murli Manohar Swarup
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image