haay kyaa puuchhate ho dard kidhar hotaa hai
- Movie: Shoorveer
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Danny, Suresh Oberoi, Rakesh Bedi, Mandakini, Kader Khan, Rajan Sippy
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हाय क्या पूछते हो दर्द किधर होता है
एक जगह हो तो बता दूं कि इधर होता है
कभी चढ़ता है इधर से तो उतरता है उधर से
चलता फिरता ही रहा करता है नाज़ुक तन पे
कहीं दिखता नहीं महसूस मगर होता है
हाय क्या पूछते हो ...
हाथ आता नहीं पकड़ा तो फिसल जाता है
इतना ज़ालिम है कलेजे को मसल जाता है
जान ले लेगा मेरी मुझको ये डर होता है
हाय क्या पूछते हो ...
तुम तो नादान हो ये क्या जानो क्या होता है
हाय ये दर्द जवानी का बुरा होता है
तुम जहां हाथ लगाते हो वहां होता है
हाय क्या पूछते हो ...