haay jaanaa.N
- Movie: Pukar
- Singer(s): Sujatha
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Namrata Shirodkar, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
हाय जानाँ हाय जानाँ ले के जाँ ना जाना
तूने क़दर मेरी जानी नहीँ जानाँ
कैसी हूँ मैं क्या हूँ तूने कहाँ जाना
दिल के अरमाँ वो क्या हो गये
सपने सुहाने सब खो गये
दिल को जला कर के पिया
हँसती हूँ मैं जैसे दिया
देखे ज़माना
second part
खेल ये ऐसा जज़बाती है
जान ही इसमें चली जाती है
चाहें वो जाँ जिसकी भी हो
वो मेरी हो या तेरी हो
सुन ले फ़साना
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)