Browse songs by

haay jaanaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाय जानाँ हाय जानाँ ले के जाँ ना जाना

तूने क़दर मेरी जानी नहीँ जानाँ

कैसी हूँ मैं क्या हूँ तूने कहाँ जाना

दिल के अरमाँ वो क्या हो गये

सपने सुहाने सब खो गये

दिल को जला कर के पिया

हँसती हूँ मैं जैसे दिया

देखे ज़माना

second part

खेल ये ऐसा जज़बाती है

जान ही इसमें चली जाती है

चाहें वो जाँ जिसकी भी हो

वो मेरी हो या तेरी हो

सुन ले फ़साना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image