Browse songs by

haay hil gayaa dil ... kaale libaas me.n badan goraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाय हिल गया दिल
वो कैसे छुक छुक छुक छुक
हाय पड़ी मुश्किल
वो कैसे छुक छुक छुक छुक

काले लिबास में हाय
छुक छुक छुक
हाय काले लिबास में बदन गोरा यूं लगे ईमान से
जैसे हीरा निकल रहा हो कोयले की खान से
छुक छुक छुक

गुस्से से मुझको घूरती है
कुछ तो वजह होगी
झटका के ज़ुल्फ़ फेंकती है
कुछ तो वजह होगी
किस किस पे हाय किस किस पे किस किस अदा पे तेरी जाऊं मैं सदके
हर अदा है इक से इक बढ़के
ज़ुल्फ़ें उस पर ऐसे सिमटे जब तू मुड़े पलट के
कैसे
काली बदली का टुकड़ा हाय काली बदली का टुकड़ा
ज्यूं हट जाता हो चाँद से
मानो हीरा निकल रहा हो ...

मुड़ मुड़ के मुझको देखती है
कुछ तो वजह होगी
जब मैं देखूं तो चौंकती है
कुछ तो वजह होगी
मुड़ मुड़ के हाय मुड़ मुड़ के मुड़ मुड़ के तकना अदाएं दिखाना
कुछ तो है तेरे भी दिल में बताना
देख मिलाकर नज़र नज़र से बेवजह इतरा न
यूं तो कायल कितने हाय यूं तो कायल कितने तेरे होंगे दिल और जान से
मेरे जैसा कोई दीवाना न होगा ईमान से
काले लिबास में बदन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image