Browse songs by

haay buujho ... puuchho ... vo kaun hai vo kaun hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


boys: हाय बूझो बूझो बूझो बूझो
girls: पूछो पूछो पूछो पूछो

मु : वो कौन है वो कौन है जो रूठ जाती है
चीज़ वो नाज़ुक बड़ी टूट जाती है
बोलो बोलो
ल : प्रीत
मु : नहीं
ल : रीत
मु : नहीं
ल : डोरी
मु : डोरी नहीं गोरी

ल : वो कौन है वो कौन है जग जिससे डरता है
जागता है रात भर और आहें भरता है
बोलो बोलो
मु : मोर
ल : नहीं
मु : चोर
ल : नहीं
मु : चकोर
ल : नहीं
मु : दीया
ल : दीया नहीं पिया

जीत नहीं तू पाएगा
मु : जो होगा देखा जाएगा
ल : बात बता इक राजा
मु : रानी सब कुछ पूछ ले आजा
ल : वो कौन है -२
girls: वो कौन है -२

ल : वो कौन है वो कौन है जो ऐसी होती है
दिल तड़पता है उसका और आँख रोती है
बोलो बोलो
मु : हवा
ल : नहीं
मु : घटा
ल : आ हां
मु : धुआँ
ल : नहीं
मु : याद
ल : याद नहीं फ़रियाद

मु : वो कौन है वो कौन है एक उलझन होती है
दोस्त नज़र आती है लेकिन दुश्मन होती है
बोलो बोलो
ल : रात
मु : नहीं
ल : घात
मु : ऊं हुं
ल : बारात
मु : नहीं
ल : निशानी
मु : नहीं जवानी

भेद ज़रा ये खोलो
ल : अजी बोलो जी कुछ बोलो
मु : प्रेमपहेली बूझो
ल : पूछो ऐजी कुछ भी पूछो

मु : वो कौन है वो कौन है परदेस जाती है
प्रेमियों के ले के वो सन्देस आती है
बोलो बोलो
ल : लगन
मु : नहीं
ल : किरन
मु : नहीं
ल : पवन
मु : ऊं हुं
ल : मिट्टी
मु : मिट्टी नहीं चिट्ठी

ल : वो कौन है वो कौन है सब को समझाता है
रास्ता ख़ुद अपने घर का भूल जाता है
बोलो बोलो
मु : धारा
ल : नहीं
मु : तारा
ल : नहीं
मु : इशारा
ल : नहीं
मु : दीवाना
ल : दीवाना नहीं अंजाना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image