haatho.n me.n meha.ndii ... bol re mere guDDe tujhe guDDii kubuul
- Movie: Upahaar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jaya Bhaduri, Swarup Dutt
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हूँ हूँ
हाथों में मेहंदी
हाथों में हाथों में मेहंदी
बालों में बालों में फूल
बोल रे मेरे गुड्डे तुझे गुड्डी कुबूल गुड्डी कुबूल
बागों में कलियाँ
बागों में बागों में कलियाँ
गलियाँ में गलियाँ में धूल
बोल री मेरी गुड्डी तुझे गुड्डा कुबूल गुड्डा कुबूल
कुबूल
( आ आ आ आ आ
ल ल ल ल ल ल ) -२
गुड़िया है मेरी कच्ची कली सी -२
मिसरी की मीठी डली सी
हाय राम मिसरी की मीठी डली सी
तेरा गुड्डा है ऐसा
गुड्डा है गुड्डा है ऐसा
कैसा है जैसा बबूल
बोल री मेरी गुड्डी तुझे गुड्डा कुबूल गुड्डा कुबूल
दुल्हन को देखो ना लाज है ना डर -२
ये भी है शादी की कोई उमर -२
होती बाबुल के अंगना
बाबुल के बाबुल के अंगना तो जाती जाती सकोओल
बोल रे मेरे गुड्डे तुझे गुड्डी कुबूल गुड्डी कुबूल
कठपुतली वाले चल खींच ले डोरी -२
प्रीतम के द्वारे जाती है गोरी
प्रीतम के द्वारे जाती है
सखी बचपन की सखियाँ
बचपन की बचपन की सखियाँ सखियाँ तू जइयो ना भूल
बोल री मेरी गुड्डी तुझे गुड्डा कुबूल गुड्डा कुबूल
हाथों में मेहंदी
हाथों में हाथों में मेहंदी
बालों में बालों में फूल
बोल रे मेरे गुड्डे तुझे गुड्डी कुबूल गुड्डी कुबूल
बोल री मेरी गुड्डी तुझे गुड्डा कुबूल गुड्डा कुबूल