haatho.n me.n haath ho.nTho.n pe afasaane pyaar ke
- Movie: Door Ki Awaz
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pran, Saira Bano, Om Prakash, Manorama, Joy Mukherjee, Johnny Walker
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ : हाथों में हाथ होंठों पे अफ़साने प्यार के -२
मंज़िल को अपनी चल दिए दीवाने प्यार के -२
र : दिल की राहों में आजा इन निगाहों में आजा
ऐ मेरे दिल की दुनिया मेरी बाँहों में आजा
आ : ऐसी मदहोशी क्या इतनी बेताबी क्या है
सामने जब है मंज़िल फिर तुम्हें ज़ळी क्या है
र : रह-रह के छलके जाते हैं पैमाने प्यार के
मंज़िल को अपनी ...
दो : हाथों में हाथ ...
र : कब से दीवाना था दिल तेरा परवाना था दिल
कर दिया तुझपे सदके तेरा नज़राना था दिल
आ : दिल का अफ़साना कह के प्यार की धुन में रह के
मैं भी हूँ खोई-खोई तुम भी हो बहके-बहके
दो : मस्ती में डूबे जाते हैं मस्ताने प्यार के
मंज़िल को अपनी ...
हाथों में हाथ ...
