haath siitaa kaa raam ko diyaa
- Movie: Ghar Sansaar
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Ranjeet, Sridevi, Jeetendra, Sulochana, Kader Khan, Shriram Lagoo
- Year/Decade: 1986, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( हाथ सीता का राम को दिया -२
जनक राजा और देंगे क्या ) -२
बेटी बाबुल के दिल का टुकड़ा
दहेज कहां इससे बड़ा
ईश्वर का वरदान है बेटी
घरवालों की जान है
ये पगड़ी बाबुल के सिर की
लाज है सारे घर की
दान कन्या का जिसने दिया
मईया रानी और देगी क्या
जनक राजा और देंगे क्या
बेटी माँ के दिल का टुकड़ा
दहेज कहां इससे बड़ा
रूपवती गुणवती बहना
इससे आगे और क्या कोई गहना
( वे नाते मन के नाते
धन से न जोड़े जाते ) -२
प्यारी बहना का गहना दिया
भईया राजा और देंगे क्या
हाथ सीता का राम को दिया ...