Browse songs by

haath chhuuTe bhii to rishte nahii.n chho.Daa karate

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख से लम्हें नहीं तोड़ा करते
हाथ छूटे भी तो ...

जिसकी आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते

शह्द जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जाने वालों के लिए दिल नहीं तोड़ा करते

लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसे दरिया का कभी रुख नहीं मोड़ा करते
वक़्त की शाख से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image