haath aayaa hai jab se teraa haath me.n
- Movie: Dil aur Mohabbat
- Singer(s): Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Shevan Rizvi
- Actors/Actresses: Sharmila Tagore, Joy Mukherjee
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आशा: हाथ आया है
हाथ आया है जब से तेर हाथ में
आ गया है नया रन्ग जज़बात में
मैं कहाँ हूँ मुझे ये ख़बर ही नहीं
तेरे क़दमों पे ही गिर न जाऊँ कहीं
हाथ आया है
दिल में नज़रों से चुप चुप के आया है तू
दिल चुरा के मेरा मुस्कुराया है तू
तु कहे तो मैं #क्ष#२
एक बात तुझ से कहूँ
मेरा साथी नहीं बल्कि साया है तू #क्ष#२
उंगलियाँ जब ज़मने की मुझ पर उठे
खो न जाना कहीं ऐसे हालात में
रोशनी ज़िंदगी में मुहब्बत से है
वरना रख है क्या चाँदनी रात में
हाथ आया है
महेन्द्र: दिल के जज़बात को मैं न ठुकराऊंगा
बल्कि तसवीर-ए-जज़बात बन जाऊंगा
आशा: ओह हो हा हा हा
महेन्द्र: हक़ मुहब्बत का
आशा: ओह हो हो ओ ओ
महेन्द्र: हक़ मुहब्बत का होता है कैसे अदा
वक़्त आया तो मैं ये भी दिखलाऊंगा #क्ष#२
आशा: प्यर के देवता के क़दम चूम कर
ज़िंदगी नज़र कर दूंगी सौग़ात में
अब न घबराओ मंज़िल की दूरी से तुम
तुम अकेले नहिन मैं भी हूँ साथ में
हाथ आया है
Comments/Credits:
% Transliterator: Vandana Venkatesan% Editor: Rajiv Shridhar % Date: 03/30/1997
