Browse songs by

haa.N mujhe pyaar hu_aa pyaar hu_aa allaah miyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाँ मुझे प्यार हुआ प्यार हुआ अल्लाह मिया
भरी बरसात में इकरार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ ...

तुझे नहीं देखूं तो जिया नहीं माने
हाल मेरा क्या है ये मेरा ख़ुदा जाने
तुझसे मिलने जुलने के मिल गए बहाने
नज़र मिली ऐसी कि बन गए फ़साने
देखा जब ख़्वाब तो दीदार हुआ अल्लाह मिया
हाँ मुझे प्यार हुआ ...

तेरी मेरी चाहत का बरस रहा सावन
बूंद गिरी दिल पे तो भीग गई धड़कन
खुल के मिले आशिक़ तो टूट गए बन्धन
जवां दिलवालों का आज हुआ संगम
ऐसा इक बार ना सौ बार हुआ अल्लाह मिया
भरी बरसात में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image