haa.N mere Gam to uThaa letaa hai
- Movie: Dil Padosi Hai (Non-Film)
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हाँ मेरे ग़म तो उठा लेता है ग़म्ख़्हार नहीं
दिल पड़ोसी है मगर मेरा तरफ़दार नहीं
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
घर में दरवाज़ा तो है पीछे की दीवार नहीं
आपके बाद ये महसूस हुआ है हमको
जीना मुश्किल नहीं मरना कोई दुश्वार नहीं
Comments/Credits:
% Contributor: Vinay P Jain % Transliterator: Vinay P Jain % Date: 26 Jul 2004 % Series: Andaaz-e-Bayaan Aur, THGHT % generated using giitaayan
