haa.N mai.n ne bhii pyaar kiyaa
- Movie: Boond Jo Ban Gayi Moti
- Singer(s): Mukesh, Suman Kalyanpur
- Music Director: Satish Bhatia
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Mumtaz, Jeetendra
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
मु: हाँ, मैं ने भी प्यार किया
प्यार से कब इंकार किया
भीगी-भीगी रातें, मीठी-मीठी बातें
और मैं ने दिल को निसार किया
हाँ, मैं ने भी प्यार किया
सु: मैं ने भी प्यार किया
मु: प्यार से कब इंकार क्या
सु: प्यार से कब इंकार किया
भीगी-भीगी रातें, मीठी-मीठी बातें
और मैं ने दिल को निसार किया
मु: हाँ, मैं ने भी प्यार किया
मु: प्यार किया कलियों के महकते अंगों से
प्यार किया मैं ने हलके गुलाबी गालों से
सु: आहा हा, आहा हा, आ
प्यार किया नर्गिस की नशीली आँखों से
प्यार किया बदली की रँगीले दीपों से
खुली चाँदनी में
सु: अहा हा
खुली चाँदनी में मैं ने अधिकार किया
दोनों: हाँ, मैं ने भी प्यार किया
मु: थाम लिया सीने से उछलती लहरों को
झूम उठा बाहों में पकड़ तूफ़ानों को
सु: अहा हा, अहा हा, आ
मु: चूम लिया बिजली से मचलते होँठों को
लूट लिया मैं ने मस्त उभरती बहारों को
रात की दुल्हन का
सु: अहा हा
रात की दुल्हन का मैं ने सिंगार किया
दोनों: हाँ मैं ने भी प्यार किया ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Thu Jan 18 1996 % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Comments: