Browse songs by

haa.N jii kahate rah ga_e ... la.Dakaa la.Dakii raazii phir bhii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हाँ जी हाँ जी हाँ जी हाँ जी
हाँ जी हाँ जी हाँ जी कहते रह गए हाँ जी हाँ जी
हाँ जी हाँ जी
हाँ मेरी महबूबा का भाई तो है हिटलर पाजी
हाँ जी
पाजी
हाँ जी हाँ जी हाँ जी कहते रह गए हाँ जी हाँ जी
हाँ मेरा महबूब है एक नम्बर का हिटलर पाजी हाँ जी

अरे कोई बतलाए हम कैसे प्यार में मारें बाज़ी
हे लड़का लड़की राज़ी फिर भी टांग अड़ाए काज़ी हाँ जी

ऐ रे धाम ऐ धाम ऐ धाम धड़ाम धाम धाम
ई आ ई ओ ई आहा नम नम
बल बल बल बल रे

आँख लड़ाए कैसे बात बढ़ाए कैसे
लैला पे ये मजनू अपनी जान लुटाए कैसे
अरे यार बता ये कैसे प्यार जताएं कैसे
उस ज़ालिम हिटलर से अपनी जान छुड़ाएं कैसे
अरे सुन लो काका सुन लो चाचा सुन लो लाला जी
हाँ लड़का लड़की राज़ी
चीं पटाक डम डम डमक डम
लड़का लड़की राज़ी फिर भी ...

पाँच फ़ुट की छोरी देखो छह फ़ुट के छोरे का दिल ले गई ले गई
अरे दिल तो ले गई लेकिन अपने मुस्टण्डे भाई का tensionदे गई दे गई
ई हाँ ई हाँ ई हाँ ई हाँ

सुन मेरे बंधू रे सुन मेरे मितवा सुन मेरे साथी रे

जब जब मैं महबूब को देखूं मेरा तन मन डोले
मन डोले मेरा तन डोले
तो धक धक धक धक धक धक दिल ये बोले
धक दिल ये बोले
उसके दर पे सीटी बजाऊं जब मैं हौले हौले
तो धक धक धक धक धक धक धक धक धक धक दिल ये बोले
अरे धक धक दिल ये बोले
सीटी सुन के जब उसका भाई दरवज्जा खोले
तो धक धक दिल ये बोले
महाभारत
ये वो छोरी की है चतुराई
मैं तो मासूम हूँ मेरे भाई
मुझे याद है कल की पिटाई
मार खा के कसम मैने खाई
इसी घर का बनूंगा जमाई
मेरी लैला से करूंगा सगाई
लैला मेरी ही बनेगी लुगाई
ओय लैला मेरी ही बनेगी लुगाई
दिल अपना और प्रीत पराई
हाँ जी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image