haal kisase bayaa.N kare.n dil kaa
- Movie: Haseen Lamhen 5 (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हाल किससे बयाँ करें दिल का
मेहर मेराज ही नहीं मिलता
कोह-ए-बर्फ़ीं पे धूप का आलम
आब-ज़ू में कँवल नज़्ज़ारा
लब पे अफ़सूँ नज़र में अफ़साने
दिलरुबा जिस्म सोच में डूबा
गालिरी ख़ूबसूरती के न गीत
हर सदफ़ में गौहर नहीं हता
