haal\-e\-dil mai.n kyaa kahuu.N
- Movie: Udan Khatola
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nimmi, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हाल-ए-दिल मैं क्या कहूँ
मुशकिल है मेरे सामने
हाल-ए-दिल मैन क्या कहूँ -२
मुशकिल है मेरे सामने -२
भोले भाले रूप में -२
क़ातिल है मेरे सामने -२
हाल-ए-दिल ...
( मेरी उम्मीदों की कश्ती
पार हो जाने भी दे
पार हो जाने भी दे ) -२
रुक जा ऐ तूफ़ान तू -२
साहिल है मेरे सामने -२
हाल-ए-दिल ...
( जोश कहता है के चल
और होश कहता है स.म्भल ) -२
होश कहता है स.म्भल
किसका कहना मान लूँ -२
मंज़िल है मेरे सामने -२
हाल-ए-दिल मैन क्या कहूँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date:5 April 2001 % Comments:LATAnjali