haa ... jo majanuu.N the ... ye terii mohabbat be_iimaan mohabbat
- Movie: Ek Aur Ek Gyarah
- Singer(s): Shankar Mahadevan, Gayatri, Kay Kay
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Amrita Arora, Sanjay Dutt, Nandini Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

को : हा
हा
के : जो मजनूँ थे वो चले गए
को : हा
के : जो राँझा थे वो चले गए
को : हा
गा : जो मजनूँ थे वो चले गए
को : हा
गा : जो राँझा थे वो चले गए
को : हा
के : वो इश्क़ है ना प्यार है
वो दिल है ना दिलदर है
तू दोस्त है ना यार है
ये तेरी मोहब्बत बेईमान मोहब्बत
ये तेरी मोहब्बत बेईमान मोहब्बत
को : हा
के : जो मजनूँ थे वो चले गए
को : चले गए चले गए
के : जो राँझा थे वो चले गए
को : चले गए चले गए
के : उन दीवानों का नाम ना लो
को : नाम ना लो नाम ना लो
के : उन परवानों का नाम ना लो
को : नाम ना लो नाम ना लो
के : वो इश्क़ है ना प्यार है
वो दिल है ना दिलदर है
वो दोस्त है ना यार है
ये तेरी मोहब्बत बेईमान मोहब्बत
ये तेरी मोहब्बत बेईमान मोहब्बत
को : हा
को : या या
हा
या या
हा
के : अब कहाँ शर्म-ओ-हया
अब कहाँ भोली अदा
गा : सर से पर्दा हटा सब हुआ बेमज़ा
ना वो रस्में रहीं ना वो क़स्में रहीं
के : आने वाली है अब क़यामत
जो लैला थी वो चली गई
को : चली गई चली गई
के : जो हीर थी वो चली गई
को : चली गई चली गई
के : अरे रामकली का नाम ना लो
को : नाम ना लो नाम ना लो
के : अनारकली का नाम ना लो
को : नाम ना लो नाम ना लो
गा : वो इश्क़ है ना प्यार है
वो दिल है ना दिलदर है
वो इश्क़ है ना प्यार है
ये तेरी मोहब्बत
के : बेईमान मोहब्बत
ये तेरी मोहब्बत बेईमान मोहब्बत
शं : what to say, when to say, why to say, how to say,
मजनूँ को लव
को : लव लव
शं : ओ लैला को भी लव
को : लव लव
शं : रोमिओ को लव
को : लव लव
शं : जूलियट को भी लव
को : लव लव
शं : सोनी को लव महिवाल को लव
पारो को लव देवदास को लव
लव तो लव किस-किस को लव
हाय मोहब्बत
को : लव लव लव लव
के : आशिक़ी बस नाम की ये ख़ुशी किस काम की
गा : कोई दिल तोड़ दे राह में छोड़ दे
इक भरोसा करे दूजा धोखा करे
के : हट आँखों में है झूठी चाहत
जो देवदास थे चले गए
को : चले गए चले गए
के : जो लोग ख़ास थे चले गए
को : चले गए चले गए
के : तुम बुल्लेशाह का नाम ना लो
को : लव लव लव लव
के : अरे रमता का भी नाम ना लो
को : लव लव लव लव
के : वो इश्क़ है ना प्यार है
वो दिल है ना दिलदर है
वो इश्क़ है ना प्यार है
ये तेरी मोहब्बत बेईमान मोहब्बत
को : मोहब्बत
बेईमान मोहब्बत
मोहब्बत
होय होय
मोहब्बत
होय होय
बेईमान मोहब्बत
मोहब्बत
के : बेईमान
वोओ वोओ वोओ
मोहब्बत
Comments/Credits:
% producer: Mukta Arts Ltd, Subhash Ghai, www.muktaarts.com % director: David Dhawan % audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % cassette: Royal SHFC 1/3355 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: % website: www.ekaurekgyarah.com
