Browse songs by

guzaraa huaa ulafat kaa zamaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( गुज़रा हुआ उलफ़त का ज़माना
याद करके रोयेंगे
याद करके रोयेंगे ) -३

( जब सावन की मस्त घटाएं
धूम मचाती आयेंगी ) -२
जब कोयल की मीठी तानें
कानों में बस जाएंगी
हम एक भूला हुआ तराना
याद करके रोयेंगे

कभी कभी जब तुमको अपने
दिल का दर्द सुनाते थे
कभी कभी
कभी कभी जब तुमको अपने
दिल का दर्द सुनाते थे
प्यार से ****** देकर साजन
हमको गले लगाते थे
वही प्यार से गले लगाना
याद करके रोयेंगे -२
गुज़रा हुआ उलफ़त का ज़माना
याद करके रोयेंगे -२

Comments/Credits:

			 % Transliterator: V S Rawat, 27/01/04
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image