guzar jaaye din din din
- Movie: Annadata
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Yogesh
- Actors/Actresses: Jaya Bhaduri, Anil Dhawan
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
गुज़र जाये दिन दिन दिन
कि हर पल गिन गिन गिन
किसी की हाय यादों में
किसी की हाय बातों में
किसी से मुलाक़ातों में
कि ये सिलसिले, जब से चले,
ख़्वाब मेरे हो गये रंगीन
रहे न दिल बस में ये
न माने कोई रसमें ये
कि खाऊँ मैं तो कसमें ये
उन्हें है पता
कि जग चाहे रूठे ये
कि जग चाहे छूटे ये
नाता नहीं टूटे ये, हाय
हा गुज़र जाये दिन ...
कभी ये मेरा मन चाहे
फूलों के जहाँ हो साये
जहाँ पे हर दिल गाये
धुन प्यार की
ज़माने चाहे हो जायें
वहीं पे जाके खो जायें
वहीं पे जाके सो जायें, हाय
हा गुज़र जाये दिन ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita