guu.nje gagaN guu.nje lalakaare.n ham
- Movie: God Mother
- Singer(s): Chorus, Roop Kumar Rathod
- Music Director: Vishal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Nirmal Pandey, Milind Gunaji, Shabana Azmi
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे जी रे गूंजे गगण गूंजे ललकारें हम
धरती कांपे दिन रैणा चली महारथियों की सेणा हे जी रे
गूंजे गगण गूंजे ...
रूप तुम प्रलय का लिए रण में जलो जलो रण में जलो
शस्त्र खनकते हैं बढ़ो आक्रमण करो बढ़ो आक्रमण करो
सूरमा हो तुम्हीं हाँ तुम ही वीर हो
युद्ध की बेला में छोड़ दो संयम
गूंजे गगण गूंजे ...
अंतिम विकट युद्ध होगा यहीं युद्ध होगा यहीं
ऐ रक्त ही उपलेगा धरा से हर कहीं धरा से हर कहीं
ठान लो तुम नहीं या शत्रु नहीं
अर्जुन भी तुम हो तुम ही शिवम
गूंजे गगण गूंजे ...
