gunagunaatii hai hawaa phuul khile diip jale
- Movie: Kalaam-E-Mohabbat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Allahuddin Khan
- Lyricist: Sant Darshan Singh Ji Maharaj
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
गुनगुनाती है हवा फूल खिले दीप जले
हँस पड़ी रात महकते हुये आँचल के तले
यूँ तमन्नायें चमक उठती हैं दिल में जैसे
चेहरा-ए-वक़्त पे रह रह के कोई हाथ मले
बच के तारों की निगाहों से गुलों से छुप कर
दो निगाहों की मुलाकात हुई रात ढले
रंग-ओ-ख़ुश्बू से छलकने लगा मयख़ाना-ए-दिल
साक़िया जाम चले जाम चले जाम चले
आज 'दर्शन' नये अन्दाज़ से है गर्म-ए-नवा
उसकी आवाज़ से नग़्मों के नय दीप जले