gunagunaa_ii.n havaa_e.N ... tum aa_e
- Movie: Tum Aaye (Non-Film)
- Singer(s): Hariharan, Alka Yagnik
- Music Director: Raju Singh
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
गुनगुनाईं हवाएँ गूँजी सारी दिशाएँ
मन मेरा मगन हो के गाए तुम आए तुम आए तुम आए
झूमीं सारी फ़िज़ाएँ घिर के आईं घटाएँ
सपने ही सपने हैं छाए तुम आए तुम आए तुम आए
धड़कनों पे जो बंधन थे सब खुल गए
जिस्म-ओ-जां प्यार की ओस में धुल गए
आरज़ू ने है दिल में जो अंग्ड़ाई ली
जाने कैसे नशे साँस में घुल गए
ख्वाब सजने लगे हैं साज बजने लगे हैं
छाए हैं फूलों के साए तुम आए तुम आए तुम आए
तुम मेरे हमसफ़र दिल की राहों में हो
नाज़ कैसे न मेरी निगाहों को हो
ज़िंदगी जैसे ख्वाबों में है ढल गई
तुम मेरी हो गईं मेरी बाहों में हो
होगा क्या हम न जानें नई भरने उड़ानें
जज़्बात ने पर हैं फैलाए तुम आए तुम आए तुम आए
गुनगुनाईं हवाएँ ...