gumanaam hai ko_ii badanaam hai ko_ii
- Movie: Gumnaam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Helen, Manoj Kumar, Nanda, Mehmood
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

गुमनाम है कोई बदनाम है कोई
किसको ख़बर कौन है वो अनजान है कोई
गुमनाम है कोई ...
किसको समझें हम अपना कल का नाम है इक सपना -२
आज अगर तुम ज़िन्दा हो तो ( कल के लिए ) -२ माला जपना
गुमनाम है कोई ...
पल दो पल की मस्ती है बस दो दिन की हस्ती है -२
चैन यहाँ पर महँगा है और ( मौत यहाँ ) -२ पर सस्ती है
गुमनाम है कोई ...
कौन बला तूफ़ानी है मौत को ख़ुद हैरानी है -२
आए सदा वीरानों से जो ( पैदा हुआ ) -२ वो फ़ानी है
गुमनाम है कोई ...
