gulaabii aa.Nkhe.n jo terii dekhii.n sharaabii ye dil ho gayaa
- Movie: The Train
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Nanda, Rajesh Khanna
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं शराबी ये दिल हो गया
स.म्भालो मुझको ओ मेरे यारों स.म्भलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो ...
दिल में मेरे ख़्वाब तेरे तस्वीरें जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा मैं क्यूँ हुआ आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा क्या करूँ मैं दिलरुबा
बुरा ये जादू तेरी आँखों का ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो ...
मैने सदा चाहा यही दामन बचा लूं हसीनों से मैं
तेरी क़सम ख़्वाबों में भी बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर मिल गई तुझसे नज़र मिल गया दर्द-ए-जिगर
सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के जो देखा तूने मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar