govi.ndaa aalaa re aalaa zaraa maTakii sa.mbhaal bR^ijabaalaa
- Movie: Bluff Master
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pran, Saira Bano, Shammi Kapoor
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : गोविंदा आला रे आला ज़रा मटकी स.म्भाल बृजबाला
को : गोविंदा आला रे ...
र : अरे एक दो तीन चार संग पाँच छः सात हैं ग्वाला
को : अरे एक दो तीन ...
र : आई माखन के चोरों की सेना
को : आई माखन के चोरों की सेना
र : ज़रा बचके स.म्भल के जी रहना
को : ज़रा बचके स.म्भल के जी रहना
र : बड़ी नटखट है फ़ौज कहीं आई जो मौज
( नहीं बचने का ) -२ कोई भी ताला ताला
गोविंदा आला रे ...
हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
को : हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
र : आज खेलेगी दूध से ये होली
को : आज खेलेगी दूध से ये होली
र : भीगे कितना भी अंग ठंडी हो ना उमंग
( पड़े इनसे ) -२ किसी का न पाला पाला
गोविंदा आला रे ...