gorii tere sapano.n ke sajanaa
- Movie: Nai Dilli/ New Delhi
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Vyjayantimala, Jabeen
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : गोरी तेरे सपनों के सजना
आये तेरे अन्गना
कर ले सोलह सिन्गार
हो
हो जा जाने को अब तैयार
हो
ले के डोली खड़े हैं कहार
को : गोरी तेरे सपनों के सजना
आये तेरे अन्गना
कर ले सोलह सिन्गार
हो
हो जा जाने को अब तैयार
हो
ले के डोली खड़े हैं कहार
ल : कल से बालम के रंग रंग जायेगी
उनके मन के महल को सजायेगी तू
को : ओ सजायेगी तू
ल : बीते वो दिन भूल जाना सखी
को : हो
बीते वो दिन भूल जाना सखी
ल : भूल जाना वो बचपन का प्यार
को : ले के डोली खड़े हैं कहार
गोरी तेरे सपनों के सजना
आये तेरे अन्गना
कर ले सोलह सिन्गार
हो
हो जा जाने को अब तैयार
हो
ले के डोली खड़े हैं कहार
ल : गोरी काहे को अब तेरे नैना भरे
एक दिन तो सभी को बिछड़ना पड़े
को : ओ बिछड़ना पड़े
ल : नैहर में रहना है दिन चार का
को : ओ नैहर में रहना है दिन चार का
ल : सबको जाना है साजन के द्वार
को : ले के डोली खड़े हैं कहार
गोरी तेरे सपनों के सजना
आये तेरे अन्गना
कर ले सोलह सिन्गार
हो
हो जा जाने को अब तैयार
हो
ले के डोली खड़े हैं कहार
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)