gorii teraa nakharaa dil ko bhaa_e
- Movie: Aashiq
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Karisma Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये ये ये ये
गोरी तेरा नखरा दिल को भाए
तेरी अदा तो आग लगाए
I love youदिल ये कहता है
दिल में तू ही रहता है
साँसों में तेरा प्यार बहता है
हे गोरी तेरा नखरा ...
thinking about you, talking about you, every night and day,
ye, ye, thinking about and talking about you, honey!
Keep it up, you do.
देखो देखो देखो दिल ये मेरा कैसी कैसी बातें करता है
देख के तुझको जीता है ये चेहरे पे तेरे मरता है
रह के तुझ से दूर सनम मैं भी आहें भरती हूँ
सिर्फ़ तुम्हारी चाहत है पर कहने से डरती हूँ
ऐसा कह के मुझको यारा तूने किया घायल
हे गोरी तेरा नखरा ...
दुनिया में लाखों हुस्न वाले कोई नहीं तेरे जैसा है
होंगे बड़े मजनू इस जहां में कोई नहीं आशिक़ ऐसा है
देख के ये दीवानापन तेरी बातें मान गई
तू मेरा सच्चा आशिक़ है जान-ए-मन पहचान गई
प्यार में तेरे जान-ए-जानां मैं तो हुआ पागल
हे गोरी तेरा नखरा ...
