gorii gorii chaa.ndanii aur puunam kii raat re
- Movie: Raajaa Harishchandra
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Prem Adeeb, Sumitra Devi
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
गोरी गोरी चांदनी हो
गोरी गोरी चांदनी और पूनम की रात रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
गोरी गोरी चांदनी हो
गोरी गोरी चांदनी और पूनम की रात रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
आज की है रात हो
आज की है रात पिया पास मेरे आयेंगे
रूठूंगी मैं उनसे वो आके मनायेंगे
आके मनायेंगे
ओ~~ओ~ आके मनायेंगे
गायेंगे खुशी के गीत
गायेंगे खुशी के गीत हिलमिल साथ रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
गोरी गोरी चांदनी हो
गोरी गोरी चांदनी और पूनम की रात रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
ठंडी ठंडी पवन सलोनी मन भाये रे -२
बिंदिया हमारी देखो गिर गिर जाये रे
गिर गिर जाये रे
बिंदिया हमारी देखो गिर गिर जाये रे हो~ओ
गिर गिर जाये रे
रिमझिम रिमझिम रिमझिम रिमझिम पडे बरसात रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
गोरी गोरी चांदनी हो
गोरी गोरी चांदनी और पूनम की रात रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
कर के सिंगार हो
कर के सिंगार आज उनको रिझाऊंगी
ओढ के चुनरिया साजन घर जाऊंगी
साजन घर जाऊंगी हो
साजन घर जाऊंगी
मेहंदी से लाल लाल
मेहंदी से लाल लाल होंगे मेरे हाथ रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
गोरी गोरी चांदनी हो
गोरी गोरी चांदनी और पूनम की रात रे
मीठी मीठी ...
हो मीठी मीठी साजना से होंगी मन की बात रे
होंगी मन की बात रे
Comments/Credits:
% Transliterator: Hrishi Dixit % Date: October 15, 1999 % Comments: LATAnjali series