gorii gorii ... baalii umar merii ta.ng ho ga_ii
- Movie: 2 October
- Singer(s): Sunidhi Chauhan
- Music Director: Sunil Jha
- Lyricist: Sunil Jha, A K Vyas
- Actors/Actresses: Ashutosh Rana
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
को : गोरी गोरी ओ गोरी बाँकी छोरी -२
सु : बाली उमर मेरी तंग हो गई -४
बन-ठन के निकली बजरिया में
ओ बन-ठन के निकली बजरिया में
दीवानों में जंग हो गई ) -२
को : गोरी गोरी ओ गोरी बाँकी छोरी
या हू -२
सु : हर निगाहें करें छेड़खानी
हर कोई चाहे मेरा दिल निशानी
ओ हर निगाहें करें छेड़खानी
हर कोई चाहे मेरा दिल निशानी
दिल मेरा ना जाने लाखों हैं मेरे दीवाने ऐसे दे किसे दूँ बता
पहले थी
पहले थी डोरी अब पतंग हो गई -२
बन-ठन के निकली बजरिया में
हो बन-ठन के निकली बजरिया में
दीवानों में जंग हो गई
को : गोरी गोरी ओ गोरी बाँकी छोरी
सु : जिस पे भी मैं लगाऊँ निशाना
एक पल में बनाऊँ दीवाना
हो ओ हो जिस पे भी मैं लगाऊँ निशाना
एक पल में बनाऊँ दीवाना
नज़रों से जब तीर चले अच्छे-अच्छों पे भीर पड़ी है ऐसी मेरी अदा
मैं तो हर
मैं हर दिलों की पसन्द हो गई -२
बन-ठन के निकली बजरिया में
हो बन-ठन के निकली बजरिया में
दीवानों में जंग हो गई
को : गोरी गोरी ओ गोरी बाँकी छोरी
सु : बाली उमर मेरी तंग हो गई -२
बन-ठन के निकली बजरिया में
दीवानों में जंग हो गई
को : गोरी गोरी ओ गोरी बाँकी छोरी -३
Comments/Credits:
% Producer: Sarthak Movies, Sakshi Creations, K G Sharma, Sunil Tiwari, Director: Sunil Tiwari % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Bass Deluxe 00000010433, Cost: Rs 40/-, CD: