Browse songs by

gore gore mukha.De pe kaalaa kaalaa chashmaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
तौबा ख़ुदा खैर करे खूब है करिश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे ...

देखो इसको गौर से लड़की है कि हूर है
जादू इसके रूप में ये कितनी मगरूर है
देखूँ जब देखूँ इसे दिल धड़के
तड़पे जवानी हाय आँख फड़के
तौबा ख़ुदा खैर करे ...

आदत अपनी छोड़ दे कहना मेरा मान ले
यानी मैं क्या चीज़ हूँ तू मुझको पहचान ले
जा रे जा अनाड़ी ऐसी बातें ना बना
जानूँ मैं हूँ जानूँ तेरी मर्ज़ी है क्या
तूने मेरी जान मेरा देखा ना करिश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image