Browse songs by

gore\-gore mukha.De pe gesuu jo chhaa gaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ हाय गोरे-गोरे
( गोरे-गोरे
गोरे-गोरे मुखड़े पे गेसू जो छा गये ) -२
चाँदनी रात में बादल कहाँ से आ गये -२
( गोरे-गोरे
गोरे-गोरे मुखड़े पे गेसू जो छा गये ) -२

आइना देख के वो देखते ही रह गये
वो देखते ही रह गये
धीरे-धीरे सपनों की लहरों में बह गये
वो लहरों में बह गये
अपनी अदा पे फिर ख़ुद ही शरमा गये -२

( गोरे-गोरे
गोरे-गोरे मुखड़े पे गेसू जो छा गये ) -२

( गेसू हटे तो वोही चाँदनी रात थी
छुप गये बादल पहली सी बात थी ) -२
चन्दा निकल आया तारे शरमा गये -२

( गोरे-गोरे
गोरे-गोरे मुखड़े पे गेसू जो छा गये ) -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image