gore\-gore chaa.Nd se mukh par
- Movie: Anita
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Arzoo Lucknowi
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, Sadhana
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

गोरे-गोरे चाँद से मुख पर काली-काली आँखें हैं
देख के जिनको नींद उड़ जाए वो मतवाली आँखें हैं
गोरे-गोरे चाँद से ...
मुँह से पल्ला क्या सरकाना इस बादल में बिजली है
( दूर ही रहना ) -२ इनसे क़यामत ढाने वाली आँखें हैं
गोरे-गोरे चाँद से ...
बे जिनके अंधेर है सब कुछ ऐसी बात है इनमें क्या
( आँखें-आँखें ) -३ सब हैं बराबर कौन निराली आँखें हैं
गोरे-गोरे चाँद से ...
बे देखे आराम नहीं है देखो तो दिल का चैन गया
( देखने वाले ) -३ यूँ कहते हैं क्या भोली-भाली आँखें हैं
गोरे-गोरे चाँद से ...
