##good night## ... kal kii hasii.n mulaaqaat ke li_e
- Movie: Charas
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Hema Malini
- Year/Decade: 1976, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
good night
ल : कल की हसीं मुलाक़ात के लिए
आज रात के लिए
हम-तुम जुदा हो जाते हैं
अच्छा चलो सो जाते हैं
कि : कल की हसीं मुलाक़ात ...
आप
नींद नहीं क्या आई
ल : नींद मेरी आप ने चुराई
मैं तो नहीं सोई आधी रात होई
आपको हुआ क्या ख़ास वजह कोई
कि : अकेले में हम घबरा गए
चले गए थे फिर आ गए
तो माफ़ करना इस बात के लिए
आज रात के लिए ...
ल : आप
अब है क्या मजबूरी
कि : हाँ
काम था एक ज़रूरी
ल : लम्बी-लम्बी रातें छोटी मुलाक़ातें
कि : भूल गया था मैं दो-चार बातें
ल : बातों से न दिल अपना भरे
आँखों में कई सपने भरे
तो सपनों की इस बारात के लिए
आज रात के लिए ...
कि : मैं आया आप जाते हैं
ल : हम आपसे शरमाते हैं
कि : मैं तो हूँ दीवाना मैं ये नहीं जाना
हमसे शर्म क्या क्या है बहाना
ल : देखो हम थे अजनबी
हो गई मगर अब दोस्ती
बदले हुए हालात के लिए
आज रात के लिए ...