giit tere saaz kaa terii hii aawaaz huu.N
- Movie: Inteqam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sadhana, Sanjay Khan
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हो हो
गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ -२
तू भी मेरा साथी बन जा मैं तेरी हमराज़ हूँ
गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ
तू भी मेरा साथी बन जा मैं तेरी हमराज़ हूँ
गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ
आ जा मिल के बाँट लें हो क्या ख़ुशियाँ क्या ग़म
हो आ जा मिल के बाँट लें हो क्या ख़ुशियाँ क्या ग़म
तनहा तनहा तनहाई का ज़हर पियें क्यूँ हम
तू मेरे जीवन का पंची मैं तेरी परवाज़ हूँ
गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ
तू भी मेरा साथी बन जा मैं तेरी हमराज़ हूँ
गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ
दो दिन का साथ नहीं हो सारी उमर का है साथ
हो दो दिन का साथ नहीं हो सारी उमर का है साथ
जीते जी ना होंगे जुदा ये आज मिले जो हाथ
तू मेरी साँसों का मालिक मैं तेरी दमसाज़ हूँ
गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ
तू भी मेरा साथी बन जा मैं तेरी हमराज़ हूँ
गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ -२