giit kitane gaa chukii huu.N - - Asha
- Movie: non-Film
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: V Balsara
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

गीत कितने गा चुकी हूँ इस सुखी जग के लिये
आज रोने दो मुझे पल एक अपने ही लिये
रो रही थी बीन और सुन कर सुखी संसार था
नाचती थी उँगलियाँ और कांपता हर तार था
आज टूटा तार मेरे बीन का आघात से
आज कुम्हलाया कुसुम मेरा अधिक बरसात से
साज़ धोने दो नयन की अश्रु खोने दो मुझे
कल सुनाऊँगी मधुर कुछ आज रोने दो मुझे
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
