giit gaataa huu.N mai.n gunagunaataa huu.N mai.n
- Movie: Laal Patthar
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Vinod Mehra, Rakhee, Hema Malini, Raj Kumar
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
ये मुहब्बत के पल कितने अनमोल हैं
कितने फूलों से नाज़ुक मेरे बोल हैं
सब को फूलों की माला पहनाता हूँ मैं
मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं ...
रोशनी होगी इतनी किसे थी खबर
मेरे मन का ये दर्पण गया है निखर
साफ़ है अब ये दर्पण दिखाता हूँ मैं
मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)