ghuum aaye sabhii dishaa_o.n me.n
- Movie: Saugaat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Jay-Vijay
- Lyricist: Daur Dehlvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

घूम आये सभी दिशाओं में
सुख मिला आ के अपने गाँव में
सबको अपनी तरह समझते हैं
हम भी रहते हैं किन हवाओं में
तुमसे हम दूर हैं मुसाफ़िर हैं
याद रखना हमें दुआओं में
आदमी तो ज़मीं पे रहता है
क्या मिलेगा तुम्हें ख़लाओं में
'दौर' हर सिम्त ज़र्द चेहरे हैं
घिर गये लोग किन बलाओं में
