Browse songs by

ghuum aaye sabhii dishaa_o.n me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


घूम आये सभी दिशाओं में
सुख मिला आ के अपने गाँव में

सबको अपनी तरह समझते हैं
हम भी रहते हैं किन हवाओं में

तुमसे हम दूर हैं मुसाफ़िर हैं
याद रखना हमें दुआओं में

आदमी तो ज़मीं पे रहता है
क्या मिलेगा तुम्हें ख़लाओं में

'दौर' हर सिम्त ज़र्द चेहरे हैं
घिर गये लोग किन बलाओं में

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image