gho.Daa pishorii meraa ... mai.n huu.N alabelaa
- Movie: Pyar Ka Bandhan
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Helen, Raj Kumar, Dhumal, Naaz, Nishi, Pratima Devi
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

घोड़ा पिशोरी मेरा ताँगा लाहोरी मेरा
बैठो मियाँ जी बैठो लाला
मैं हूँ अलबेला ताँगे वाला -२
घोड़ा पेशावरी मेरा ...
टाँगें थकेंगी यारों ताँगे में आओ
गरमी बड़ी है प्यारों पैदल ना जाओ
होगा ( गुलाबी रंग काला ) -२
मैं हूँ अलबेला ...
बचना ओ जाने वाले मैं तुझपे वारी
टकरा ना जाए कहीं शाही सवारी
रोता ( फिरेगा घरवाला ) -२
मैं हूँ अलबेला ...
मेहनत मजूरी करूँ रुकना ना जानूँ
आँधी तूफ़ाँ के आगे झुकना ना जानूँ
अपना ( साँ_ई है रखवाला ) -२
मैं हूँ अलबेला ...
