Browse songs by

ghar jaayegii tar jaayegii Doliyaa.N cha.Dh jaayegii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


घर जायेगी तर जायेगी हो डोलियां चढ़ जायेगी
हो ओ ओ ओ मेहेंदी लगायके रे काजल सजायके रे
दुल्हनिया मर जायेगी
ओ ओ ओ ओ दुल्हनिया मर जायेगी

धीरे धीरे लेके चलना आंगन से निकलना
कोई देखे ना दुल्हन को गली में
हो अँखियां झुकाये हुए घुंघटा गिराये हुए
मुखड़ा छुपाये हुए चली मैं
जायेगी घर जायेगी तर जायेगी
हो घर जायेगी ...

मेहंदी मेहंदी खेली थी मैं तेरी ही सहेली थी मैं
तूने तो सुमन को चुना था
हो तूने मेरा नाम कभी आँखों से बुलाया नहीं
मैंने जाने कैसे सुना था
जायेगी घर जायेगी ला ला ला
हो घर जायेगी ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surma Bhopali
% Date: 1 Jul 2003
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image