ghar jaayegii tar jaayegii Doliyaa.N cha.Dh jaayegii
- Movie: Khushboo
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Sharmila Tagore, Hema Malini, Jeetendra, Farida Jalal
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

घर जायेगी तर जायेगी हो डोलियां चढ़ जायेगी
हो ओ ओ ओ मेहेंदी लगायके रे काजल सजायके रे
दुल्हनिया मर जायेगी
ओ ओ ओ ओ दुल्हनिया मर जायेगी
धीरे धीरे लेके चलना आंगन से निकलना
कोई देखे ना दुल्हन को गली में
हो अँखियां झुकाये हुए घुंघटा गिराये हुए
मुखड़ा छुपाये हुए चली मैं
जायेगी घर जायेगी तर जायेगी
हो घर जायेगी ...
मेहंदी मेहंदी खेली थी मैं तेरी ही सहेली थी मैं
तूने तो सुमन को चुना था
हो तूने मेरा नाम कभी आँखों से बुलाया नहीं
मैंने जाने कैसे सुना था
जायेगी घर जायेगी ला ला ला
हो घर जायेगी ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Surma Bhopali % Date: 1 Jul 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
