Gazab kiyaa tere waade pe aitabaar kiyaa - - Rafi
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Daag Dehalwi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ग़ज़ब किया तेरे वादे पे ऐतबार किया
तमाम रात क़यामत क इंतज़ार किया
हँसा-हँसा के शब-ए-वस्ल अश्क़बार किया
तसलियाँ मुझे दे-दे के बेक़रार किया
हम ऐसे महव-ए-नज़ारा न थे जो होश आता
मगर तुम्हारे तग़ाफ़ुल ने होशियार किया
फ़साना-ए-शब-ए-ग़म उनको एक कहानी थी
कुछ ऐतबार किया कुछ न ऐतबार किया
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com % Credits: Afzal A Khan