gardish me.n ho.n taare, na ghabaraanaa pyaare
- Movie: Reshmi Roomal
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Babul
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, K N Singh, Maruti, Shakila, Shivaraj
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
गर्दिश में हों तारे, न घबराना प्यारे
ग़र तू हिम्मत न हारे, तो होंगे वारे न्यारे
गर्दिश में हों तारे...
मुझको मेरी आशा, देती है दिलासा -२
आयेंगी बहारें चली जाएगी ख़िज़ा
हो, आस्मां ये नीला-नीला करे है इशारे
गर्दिश में हों तारे...
बाज़ुओं में दम है, फिर काहे का ग़म है -२
अपने इरादे हैं, उमंगें हैं जवां
हो, मुशिलें कहाँ हैं, उम्हें मेरा दिल पुकारे
गर्दिश में हों तारे...
दुनिया है सराय, रहने तो कह्म आए -२
आया है तो हँसी-खुशी रह ले तू यहाँ
हो, सुरमा है ज़िंदगी जो काँटों में गुज़ारे
गर्दिश में हों तारे...
Comments/Credits:
% Snehal B. Oza% Transliterator: Rajiv Shridhar % Date: 10/26/1996