Gam kii vaadii me.n ... ishq me.n jo kuchh na honaa thaa
- Movie: Saaqi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Premnath, Madhubala
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ग़म की वादी में ख़ुशी का करवां खोने लगा
इश्क़ में जो कुछ न होना था, वही होने लगा
ग़म की वादी में ख़ुशी का करवां खोने लगा
कौन समझेगा मुहब्बत की भला मजबूरियाँ
दो दिलों की चाहतें दुनिया की ना-मंज़ूरियाँ
मुस्कुराने ही से पहले प्यार क्यों रोने लगा
इश्क़ में जो कुछ न होना था, वही होने लगा
सामने आँखों के मेरे इश्क़ का अंजाम है
है अगर ये ज़िंदगी तो मौत किस का नाम है
रन्ज-ओ-ग़म जागे, नसीबा प्यार का सोने लगा
इश्क़ में जो कुछ न होना था, वही होने लगा
Comments/Credits:
% Date: June 10, 2001
