Gam is qadar ba.Dhe ke mai.n ghabaraa ke pii gayaa
- Movie: Pyaasa
- Singer(s): Mohammad Rafi, Male Voice, Female Voice?
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Guru Dutt, Rahman, Mala Sinha, Waheeda Rehman
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ग़म इस क़दर बढ़े
के मैं घबरा के पी गया
इस दिल की बेबसी पे
तरस खा के पी गया
ठुकरा रहा था
female voice: अच्छा तो ये शायर भी हैं
male voice: शायर
अरे तुम देखती नहीं उसकी कोई
पाँच टन नज़्में उस के सर के पीछे पड़ी हैं
मुझको
बड़ी देर से जहाँ
ठुकरा रहा था मुझको
बड़ी देर से जहाँ
( मैं आज सब जहान को
ठुकरा के पी गया ) -२